Home उत्तर प्रदेश लोकसभा निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को रक्सा में अर्द्ध सैनिक बल के साथ...

लोकसभा निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को रक्सा में अर्द्ध सैनिक बल के साथ पुलिस उतरी सड़कों पर

22
0

झांसी। लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। लगातार संवेदन शील और अतिसंवेद्न शील इलाकों में पैदल गस्त और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लगातार ले रही। इसी क्रम में एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में गुरुवार को थाना रक्सा क्षेत्रा अन्तर्गत ग्राम ,अठोदना,डेली,पाली,खोडन, सिजवाहा व कस्बा रक्सा मे आईटीबीपी फोर्स के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के द्रष्टिगत पैदल गस्त/फ्लैग मार्च किया गया व आम जनता को लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आश्वासन दिया गया । फ्लैग मार्च मे ITBP बटालियन नं0 625 की third कम्पनी कमाण्डर निरीक्षक राकेश कुमार मय 02 प्लाटून के साथ व थानाध्यक्ष बबीना प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी डोंगरी नीरज सिंह . कस्बा इंचार्ज उ0नि0 अनुपम मिश्रा, उ0नि0 राकेश सिंह, उ0नि0 आशाराम गोयल, उ0नि0 राजेश सिंह ,उ0नि0ओम प्रकाश सिंह, उ0नि0 ओमवीर सिंह, उ0नि0 , का0 हिमांशु अकेला, का0 विजय कुमार , का प्रवीण कुमार, का0 ब्रजकिशोर, का0 रणजीत सिंह, का0 राकेश कुमार, का0 निर्भय सिंह, ,सहित समस्त फोर्स मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here