Home उत्तर प्रदेश देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर...

देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है

22
0

झांसी। आज परिषदीय विद्यालय (प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय सैंयर गेट, प्राथमिक विद्यालय गुदरी नगर क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय भैरव निकुंज एवं लक्ष्मीबाई कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल झांसी) के बच्चों द्वारा झांसी किले की तलहटी में स्थित गंगाधर राव कला मंच परिसर में लगायी गयी प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी को देखा गया। प्रदर्शनी से बच्चों ने प्रधानमंत्री के जीवन एवं विचारों से प्ररेणा लेते हुये उनके आदर्शो पर चलने की सीख ली। प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित यह प्रदर्शनी दिनांक 19 से 23 सितम्बर 2022 तक लगायी जा रही है। देश के मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद में दिनांक 21 सितम्बर को नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम विकास द्वारा सभी पूर्ण, निर्माणाधीन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान, दिनांक 22 सितम्बर को नमामि गंगे विभाग द्वारा ‘जल ही जीवन है’ ‘‘कैच द रैन’’ अभियान के बारे में जागरूकता अभियान, दिनांक 23 सितम्बर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा लोकल उत्पादों एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए ओ0डी0ओ0पी0 व वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 24 सितम्बर को दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के वितरण का कार्यक्रम होगा। दिनांक 25 सितम्बर को संस्कृति, सूचना, पंचायती राज विभाग द्वारा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जयंती मन की बात, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतिकरण किया जाएगा, दिनांक 26 सितम्बर को बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, संस्कृति विभाग द्वारा विविधता में एकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ का संदेश जनपद में रहने वाले अन्य प्रान्त के लोगो को आमंत्रित कर उनके सांस्कृतिक विरासत पर बल एवं स्कूल कालेजों में विविधता में एकता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 27 सितम्बर को पार्टी संगठन द्वारा शुभकामना एवं अभिनन्दन पत्र, दिनांक 28 सितम्बर को पार्टी संगठन द्वारा प्रबुद्धजन व बुद्धिजीवी सम्मलेन का आयोजन होगा। दिनांक 29 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, दिनांक 30 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनने हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित होगा। सेवा पखवाड़े के अंतिम दौर में दिनांक 01 अक्टूबर को वन विभाग द्वारा समस्त पोलिंग बूथों पर पॉच-पॉच वृक्ष लगाये जाने का कार्यक्रम तथा दिनांक 02 अक्टूबर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम विभाग द्वारा गॉधी जयन्ती पर खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान विषयक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मंजु अग्रवाल, श्रीमती कान्ती देवी, श्रीमती प्रकाश बाला द्विवेदी, सुभ्रा करौलिया सहित सूचना विभाग के कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here