Home उत्तर प्रदेश कही बदनामी न हो जाए इसलिए पुजारी की कर दी थी हत्या,...

कही बदनामी न हो जाए इसलिए पुजारी की कर दी थी हत्या, माह जनवरी में पत्थर से कुचलकर की थी हत्या

26
0

झांसी। बरुआ सागर थाना क्षेत्र में माह जनवरी में पत्थर से कुचलकर की गई मंदिर के पुजारी की हत्याकांड प्रकरण से पुलिस ने परदाफद कर है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया। हत्या का कारण पुजारी द्वारा अय्याशी की शिकायत गांव वालों में करके बदनाम न कर दे इसको लेकर की गई थी।रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि माह जनवरी में बरुआ सागर मे कैलाश पर्वत पर स्थित मंदिर में पुजारीग्राम सनौरा निवासी कैलाश जोशी की पत्थर से कुचलकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी द्वारा निर्देश देते हुए बरुआ सागर थाना पुलिस को लगाया गया था।एसएसपी के निर्देशन में कार्य कर रही बरुआ सागर थाना पुलिस ने गत रोज मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड को अंजाम देने वाले ग्राम सनौर निवासी हीरा कुशवाह और अशोक कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ जिस पर दोनो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की कैलाश जोशी पुजारी की हत्या उन्होंने पत्थर से कुचलकर की थी। बताया जा रहा है कि एक हत्यारोपी अपनी प्रेमिका के साथ पहाड़िया पर रंग रालिया मनाने गया था जहां पुजारी ने देख लिया था और वह युवती पर बुरी नियत डालने लगा था। इस पर हत्यारोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पुजारी की पत्थर से सर कुचलकर हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने आज इन दोनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड से पर्दाफाश कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here