झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट अंदर निवासी 18 वर्षीय युवक ने देर शाम घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण बीमारी से तंग आकर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट अंदर पप्पू रायकवार का 18 वर्षीय पुत्र मोहित रायकवार काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था। वह अपनी बीमारी के चलते काफी परेशान रहता था। रविवार की शाम घर पर कोई मोजूद नही था उसी समय उसने घर में फांसी का फंदा बनाकर अपने गले में डालकर उस पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






