Home उत्तर प्रदेश टिल्लू भैया ने मां पीतांबरा के दर्शन कर दिया भाई चारे का...

टिल्लू भैया ने मां पीतांबरा के दर्शन कर दिया भाई चारे का संदेश

20
0

झांसी। टेलीविजन पर अब तक का सबसे सुपर हिट ओर पारिवारिक सीरियल भाभी जी घर पर है के फेम सलीम जैद टिल्लू भैया ने झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व दतिया पहुंच कर मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर भाई चारे का संदेश दिया। एक स्थानीय होटल में पहुंचे सलीम जैद टिल्लू भैया झांसी के लक्ष्मी गार्डन में कुशवाह अरविंद कुशवाह द्वारा आयोजित इवेंट में शामिल होने से पूर्व वह दतिया स्थित सिद्ध पीठ मां पीतांबरा देवी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सलीम जैद ने कहा कि क्या हिंदू क्या मुस्लिम जितनी हड्डियां हमारे शरीर में है, उतनी सबके शरीर में है। किसी को एक दूसरे से द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए सभी भगवान एक है। हम सब को सबका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाम सात बजे से आयोजित नव वर्ष के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के गुर्दे छिलने के लिए वह तैयार है। हसी मजाक ओर नव वर्ष का आयोजन खूब धूम धड़के से झांसी वासियों के साथ मनाने को वह तैयार है। उन्होंने कहा भैया जो इस आयोजन में नहीं आएगा कसम से टिल्लू उसके गुर्दे छिल देगा। आपको बता दे कि टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में आने वाले तिवारी जी की दुकान पर नौकरी करते देखे जाते है सलीम जैद उर्फ टिल्लू भैया। टिल्लू ने झांसी में कार्यक्रम आयोजक अरविंद कुशवाह और सागर राय गोरी इंटरप्राइजेज को बधाई शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here