Home आपकी न्यूज़ देर रात तक डीएम एसएसपी पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का लेते...

देर रात तक डीएम एसएसपी पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे जायजा

25
0

झांसी। रविवार को झांसी मंडल में होने वाले तीसरे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिय पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। देर रात तक डीएम एसएसपी मतदान स्थलों पर पहुंच कर पोलिंग बूथों की जानकारियां और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। रविवार की सुबह तीसरे चरण का मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु समस्त पोलिंग पार्टियाँ संबंधित बूथों पर रवाना हो गयी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना महोदय द्वारा मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संबंधित नोडल अधिकारी से वहाँ की स्थिति के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है। जिलाधिकारी झाँसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा थाना नवाबाद क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले पोलिंग बूथों- प्राथमिक विद्यालय मैरी तथा ‘बुंदेलखण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज’ का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा पोलिंग पार्टियों से खाने-पीने संबंधी सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में वार्ता की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सख्त निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here