झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने देर रात हाईवे के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा चोरी की शर्ट और एक हजार की नकदी बरामद कर दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।रक्सा पुलिस के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत देर रात तीन संदिग्ध युवकों को माता मंदिर के पास से दबोच लिया गया। पकड़े गए तीनो संदिग्धों ने अपने नाम चिरगांव के सुलतान पुर निवासी विशाल से तथा भूपेंद्र तीसरे ने अपना नाम बड़ागांव गेट बाहर निवासी अजय कुशवाह बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनो संदिग्ध शातिर चोर है, इन पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक तमंचा, एक चोरी की शर्ट और एक हजार की नकदी बरामद हुई है। इन्होंने रक्सा क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






