Home उत्तर प्रदेश तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की दो स्कूटी सहित आठ वाहन बरामद

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की दो स्कूटी सहित आठ वाहन बरामद

21
0

झांसी। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को नवाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो स्कूटी सहित आठ दो पहिया वाहन बरामद किए है। पकड़े गए शातिर चोर गिरोह से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मां पीतांबरा हॉस्पिटल के पास खाली पड़े मैदान में तीन शातिर चोर चोरी की दो पहिया वाहन बेचने की फिराक में खड़े है। अगर उन्हे समय पर पकड़ा गया तो उनसे चोरी की बहुत सारे वाहन बरामद हो सकते है। इस सूचना पर नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर तीनो शातिर चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए तीनो चोरों ने अपने नाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अटरियन निवासी आनंद यादव, बिजौली निवासी अवधेश राजपूत, अमित राजपूत बताया। पूछताछ में तीनो ने बताया कि वह लोग वाहन चोरी कर उन्हे सस्ते दामों में बेच देते है। उन्होंने यह वाहन मध्यप्रदेश के करैरा सहित झांसी के कई स्थानों से चोरी की है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो स्कूटी सहित छह बाइक बरामद कर सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here