झांसी। पूछ थाना पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान ग्राम खिल्ली में बंद पड़े होटल से छापेमारी कर भारी मात्रा में वियर ओर रस भरी शराब की पेटियों सहित तमंचा कारतूस ओर चोरी की आपे व स्कूटी बरामद कर ली है। रविवार को एसएसपी बीबीजीटीएस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूछ थाना पुलिस ने सिकंदरा बाईपास के पास बंद पड़े एक होटल में छापेमारी कर तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की आपे गाड़ी यूपी 93 सीटी 8376 तथा एक स्कूटी यूपी 93 an 9645 सहित 17 वियर ओर पांच देशी शराब रस भरी की पेटियां बरामद करते हुए चार हजार छह सौ पचास रुपए बरामद कर लिए है। पूछताछ में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपने नाम अशोक सन फ्रा सिटी थाना नवाबाद, बड़ागांव तिकोना पार्क के पास निवासी कुणाल गुप्ता, थाना नवाबाद के कारगुवा मेडिकल के पास निवासी दिलीप प्रजापति बताया। पुलिस से सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


