झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र मैंन बाजार में स्थित तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड की घटना से पूरे चिरगांव में भगदड़ मच गई। आग की लपटे देख लोग इधर उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र की चिरगांव मैंन बाजार में किसान मशीनरी के नाम से पाइप आदि की दुकान है। इसी के बगल में प्यारे लाल की तीन मंजिला परचून की दुकान बनी है। इसी के साथ अखिलेश खाताल की ब्यूटीशियन की दुकान है। देर रात तीनो दुकानें बंद थी कि अचानक प्यारेलाल की दुकान से भयंकर धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुआं आग की बड़ी बड़ी लपटों में तब्दील हो गया। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते आग ने अपने आस पास बनी शैलेन्द्र ओर अखिलेश की दुकानों को भी अपनी आगोश में ले लिया। भीषण अग्निकांड की घटना को देख वहां भगदड़ मच गई। आनन फानन में घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ओर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। फिलहाल इस आगजनी की घटना में दुकानों में रखा लाखों कीमत का माल जलकर राख हो गया है। पुलिस ओर फायर बिग्रेड अभी आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






