
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित हाट का मैदान में बेल्डिंग सिलेंडर फटने से तीन लोग गंभीर अवस्था में झुलस गए। वही घटना से भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित हाट का मैदान में रविवार को हाट का बाजार लगता है। सस्ता समान को लेकर आज के दिन यहां लोगों की भीड़ अत्यधिक रहती है और भारी संख्या में छोटे बड़े दुकानदार दुकान लगाते है। रविवार की दोपहर भीड़ भाड़ बाजार में लगी हुई थी। इसी दौरान बीच बाजार में बनी गैस बेल्डिंग की दुकान में रखा सिलेंडर फट गया। जिससे बड़ी धमाके की आवाज वहां अफरा तफरी मच गई। लोग भागने लगे। सिलेंडर फटने से तीन लोग उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए वही एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर बताई बताई जा रही है। दुकानदार का नाम हनीफ बताया जा रहा झुलसे हुए व्यक्ति का नाम गौरव पारेता निवासी सैयर गेट बताया जा रहा वही गौरव की दुकान पर लगा पूरा माल खराब हो गया सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






