झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहजहांपुर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन दिन पूर्व हुई लूटकांड की घटना के एक लाख कीमत से अधिक के जेवरात, दो मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को खजुरी निवासी विष्णु राजपूत ने थाना शाहजहांपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन बाइक सवार लुटेरों ने उनके साथ लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इधर घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना शाहजहांपुर पुलिस को त्वरित घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर लुटेरों की तलाश में लगी शाहजहांपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कांडोंर जाने वाले मार्ग पर झोपड़ी के पास तीन संदिग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराख में खड़े है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो संदिग्धों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस ओर बाइक क्रमांक यूपी 93 सी ए 8606 को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनो से गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने विष्णु राजपूत के साथ 24 दिसंबर को घटना कारित करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए सोने चांदी के जेवरात, करीब एक लाख से अधिक कीमत के तथा दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पूछताछ में तीनो ने अपने नाम बड़ागांव निवासी आकाश चौधरी उर्फ इक्का अहिरवार, समथर के बृजेश कुमार उर्फ कालीचरण, बड़ागांव के ग्राम छपरा निवासी अभिषेक राज उर्फ अभिराज बताया। पुलिस ने तीनो के विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा अंतर्गत अभियोग दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






