झांसी
। कोतवाली थाना पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का ब्रेसलेट, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक महोबा के खरेला निवासी अजीत कुमार ने 16 अगस्त को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोककर मारपीट कर उसके हाथ से ब्रेसलेट छीन कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इधर मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस ने कोतवाली पुलिस को घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन में आज थाना कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की सुरागरसी में लगी कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी नई बस्ती लाल स्कूल निवासी सोनू साहू, प्रशांत उर्फ कल्लू प्रजापति, विमल यादव को गिरफ्तार कर लूट का ब्रेसलेट ओर दो 315 बोर के तमंचे तीन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


