झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने हत्या की धमकी देने के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र निवासी किरन मिश्र पत्नी अनिल मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की अपराधिक प्रवृति के दबंग आए दिन उसके घर के आस पास मंडरा रहे ओर लगातार उसकी व परिजनों की हत्या करने की साजिश रचते हुए हत्या करने का प्रयास कर रहे। उसने बताया की गत दिवस अपराधिक व्यक्ति दीपक राजपूत, शशिकांत, नारायण सिंह उसके घर के पास खड़े होकर जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर गाली गलौज कर हत्या करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मालूम हो की शिकायत कर्ता के पुत्र ने दूसरी समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था। तभी से युवती पक्ष के लोगों पर साजिशन हत्या करने जैसी घटनाओं के आरोप लगाए जा रहे थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





