झांसी। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। पुलिस विभाग में आज बड़े पैमाने पर तीन दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया गया है।एसएसपी राजेश एस ने जनपद के तीन दर्जन दरोगाओं चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल किया है। एसएसपी ने गुरुवार को कोतवाली थाना के नई बस्ती चौकी से उपनिरीक्षक आदेश कुमार को हटाकर मऊरानीपुर थाना, संदीप कुमार वर्मा को ओरछा गेट से हटाकर बबीना थाना की बेदौरा चौकी, रामसजीवन को उन्नाव गेट चौकी से हटाकर थाना तहरौली, मानवेंद्र सिंह को जेल चौकी से हटाकर थाना पूछ, अश्वनी दीक्षित को मंडी चौकी से हटाकर रानीपुर चौकी, वैभव कुमार को मेडिकल कॉलेज चौकी से हटाकर थाना मऊरानीपुर, इश्वरदीन साहू को मसीहा गंज चौकी से हटाकर परीक्षा चौकी प्रभारी, रोहित कुमार को ग्रास लैंड चौकी से हटाकर थाना एरच, महिला उपनिरीक्षक मंजू देवी को महिला रिपोर्टिंग चौकी से हटाकर मऊरानीपुर थाना, शिवम सिंह को भेल से हटाकर बामौर चौकी प्रभारी, धर्मेंद्र कुमार को हसारी से हटाकर मऊरानीपुर थाना, निखिल कुमार को पुलिया नंबर नौ से हटाकर नई बस्ती चौक प्रभारी, अंकित धामा को नैनागढ़ चौकी से हटाकर थाना उल्दन, संजय कुमार दुवे को चौकी बैदौरा से हटाकर गरौठा थाना, प्रकाश सिंह को बिजौली चौकी से हटाकर बंगरा चौकी प्रभारी, दीपक कुमार को परीक्षा चौकी से हटाकर थाना मऊरानीपुर, शिवशंकर प्रताप को धमना चौकी से हटाकर मोठ थाना, शिवजीत को रानीपुर से हटाकर भेल चौकी प्रभारी, संदीप तोमर को बामौर चौकी से हटाकर मेडिकल चौकी, सुबोध सिंह को बंगरा चौकी से हटाकर उन्नाव गेट चौकी, दिनेश कुमार गिरि को बजरंग चौकी से हटाकर थाना गरौठा, ओम प्रकाश को सीपरी से मसीहा गंज चौकी प्रभारी, सत्यराय को मऊरानीपुर से बजरंग चौकी, अनुज गंगवार को मऊरानीपुर से बिजौली चौकी प्रभारी, दीपक कुमार को मऊ रानीपुर से ग्रास लैड चौकी, विवेक कुमार को तेहरौली से हटाकर ओरछा गेट चौकी प्रभारी, आशीष सिंह को तेहरोली से हटाकर मिनर्वा चौकी प्रभारी, चंदन सरोज को मिनर्वा से हटाकर नैनागढ़ चौकी, आशुतोष पटेल को समथर से पुलिया नंबर नौ, अनुज कुमार को समथर से लहर गिर्द चौकी, दीपक तोमर को ग्रीन होम सिटी चौकी से हटाकर हसारी चौकी प्रभारी, रन सिंह को मोठ से जेल चौकी प्रभारी, प्रदीप शर्मा को कोतवाली से बबीना, सूर्यकांत त्रिपाठी को गरौठा से ग्रीन होम सिटी, बृजेश कुमार को पुलिस लाइन से मंडी चौकी प्रभारी बनाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






