झांसी। सरकारी आवास मिलने के बाद भी उसे किराए पर देकर खुद झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने तीन दिन की चेतावनी देते हुए उनसे आग्रह किया वह लोग अपने अपने आवासों में पहुंच कर अतिक्रमण हटा ले। अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही इलाहाबाद बैंक चोराहा से सी के सी स्कूल तक फैले अतिक्रमण को साफ कराया। नगर आयुक्त के निर्देशन पर मंगलवार को अतिक्रमण दस्ता प्रभारी कर्नल सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बिजौली स्थित ग्रोथ सेंटर पहुंची। वहां एलाउंस करते हुए ऐसे आदिवासी झुग्गी झोपड़ी वालों को सचेत किया गया जिन्हें सरकार द्वारा सरकारी आवास पहले से आवंटन है, उसके बाद भी आवास को किराए पर देकर खुद झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे है। ऐसे लोगों को तीन दिन में झुग्गी झुग्गी झोपड़ी हटाकर अपने अपने आवास में पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी गई अगर नहीं हटा तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही टीम शिकायत मिलने पर इलाहाबाद बैंक चौराहे सी के सी स्कूल तक फैले अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






