झांसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार देशी पिस्टल आठ जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पकड़े गए चारों बदमाश किसी बड़ी बरदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ागांव पुलिस ने देर रात शंकर गढ़ तिराहे के पास खड़े चार शातिर बदमाश जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे। जिन्हे पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मध्यप्रदेश जिला दतिया के उडग्वा निवासी अवनीश शर्मा, शिवपुरी दिनारा निवासी राज परिहार, दतिया के जिगना निवासी शिवम ठाकुर बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार देशी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी बरदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






