झांसी। गरौठा थाना पुलिस ने सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच सोलर प्लेट सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गरौठा थाना पुलिस ने देर रात ग्राम भद्रवारा ठाकुर बाबा मन्दिर के पास से तीन संदिग्धों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सोलर प्लांट से चोरी की गई पांच चोरी की सोलर प्लेट एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


