झांसी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने बाइक से जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो गांजा बरामद कर लिया है। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन रोड अंबेडकर मार्ग के पास से बाइक सवार तीन युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बरामद बैग से दो किला गांजा निकला। पूछताछ में तीनो ने अपने नाम उत्तम राजपूत निवासी हसारी, लवकुश तथा श्याम सुंदर निवासी बैरोरा शिवपुरी मध्य प्रदेश बताए। पुलिस ने तीनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






