झांसी। यूपी एसटीएफ और झांसी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए औरैया जिले के शादाब मंसूरी सहित तीन लोगों को सवा दो करोड़ कीमत का गांजा ले जाते हुए डीसीएम गाड़ी सहित अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए गांजा तस्कर डीसीएम गाड़ी में बीडी के बंडलों के बीच छिपा कर ऊपर से तिरपाल डालकर ले कर जा रहे थे।देर शाम एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार सूचनाएं मिल रही थी उड़ीसा से होकर झांसी के रास्ते गांजे की तस्करी लगातार हो रही है। इस सूचना पर यूपी एसटीएफ अपना जाल बिछाए थी। आज यूपी एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर बबीना थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक डीसीएम गाड़ी सहित तीन लोगों को दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर बीडी के बंडलों के साथ गांजे के पैकेट रखे थे। जिनका वजन पांच कुंटल 26 किलो था। उन्होंने बताया कि औरैया जिले का रहने वाला शादाब मंसूरी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शादाब ही इस तस्करी का मास्टर माइंड है। पकड़े गए गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपए बताई गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



