झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री और बनाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर शराब बनाने की भट्ठी और पचास लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, उपनिरीक्षक देव राज मोरया, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार, राजकुमार भारद्वाज, पंकज पल, अरविंद कुमार, मुनेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर नया गांव नाले के पास छापेमारी करते हुए भट्ठी लगाकर अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने नया गांव निवासी दीपक, राजकुमार और मध्य प्रदेश के छोटी बडोनी दतिया निवासी सुरेंद्र पाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 लीटर अवैध शराब एक भट्टी बरामद करते हुए दो सौ लीटर लहन नष्ट किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






