
झांसी। शोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने देर रात मजदूर का मुंडन कराकर उसे गांव में घुमाने वाले तीन आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। सबसे बड़ी बात दर्ज कराई गई एफआईआर में मजदूर का मुंडन कराने का जिक्र नहीं किया गया। एफआईआर दर्ज के बाद पुलिस विवेचना को ठंडे बस्ते में डालकर आराम फरमा रही थी। जब शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई ओर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। यह बड़ा प्रश्नचिन्ह है कि आखिर पीड़ित ने यह घटना छिपाई या उसे किसने सही घटना तहरीर में लिखने से रोका। यह एक जांच का विषय है। देर रात पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ागांव के ग्राम टाकोरी हाल थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के पाडरी निवासी बाबा कबूतरा ने 23 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शत्रुघ्न, विजय, नकुल ने उसे मजदूरी करने से मना करने पर मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी थी। जानकारी में बताया गया कि सीपरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर देर रात तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


आपको बता दे कि गत रोज शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रिपोर्ट दर्ज कराने वाले बाबा कबूतरा को टाकोरी गांव के तीन युवक हाथ बांध कर उसका जबरन मुंडन कराकर सर को मुंडवा दिया। पीड़ित का आरोप था कि उसे गांव में भी घुमाया गया। इधर रिपोर्ट दर्ज कर शांत बैठी सीपरी बाजार थाना पुलिस ने वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई तो देर रात ताबड़तोड़ दबिश के बाद तीनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। यह एक जांच का विषय है कि आखिर पुलिस ने वीडियो वायरल के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों की। क्या पीड़ित ने घटना की सच्चाई छिपाई थी या फिर उसे तहरीर में इसका जिक्र करने से किसने रोका था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






