झांसी। छ माह पूर्व युवक से रुपए उधार लेकर वापस न करने ओर मांगने पर धमकाने तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार लहर गिर्द निवासी सौरभ शर्मा ने आठ अप्रैल 2024 को वेतवा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इस प्रकरण में सौरभ के भाई ने सीपरी थाने में तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कराया था। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू करते हुए जांच पड़ताल की तो पता चला कि राजू साहू, हरक सिंह, बृजेश कुमार ने सौरभ से रुपए उधार लिए थे और उसके रुपए वापस मांगने पर उसे रुपए नहीं दे रहे थे। तीनो लोग लगातार सौरभ को धमका रहे थे और उसे आत्महत्या के लिए उत्पीड़ित कर रहे थे। इसी के चलते इन तीनों के उत्पीड़न से दुखी होकर सौरभ ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आज तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






