झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करा दिया था। इस प्रकरण में एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की वह जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। तभी विपक्षियों ने निर्माण कार्य को रुकवा कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया है। हजरयाना मोहल्ला निवासी नीलेश बुधौलिया ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की बड़ागांव गेट बाहर स्थित एक जमीन का उन्होंने एग्रीमेंट कराया था। आज वह उस जमीन के मालिक विक्रेता के साथ उस जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी कुछ लोग फर्जी दस्तावेज लेकर आए और निर्माण कार्य को रुकवा कर जमीन को अपनी बताने लगे। उनका आरोप है की विपक्षियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






