झांसी। ईद उल अजहा के मौके पर एक साथ हजारों हाथ दुआओं के लिए उठे और सभी ने देश में अमन शांति कायम की दुआ मांगी।गुरुवार को ईद उल अजहा कुरबानी के त्योहार पर बकरीद के अवसर पर नगर में मुस्लिम वर्ग में उत्साह रहा। सुबह साढ़े सात बजे भारी संख्या में पहुंचे मुस्लिम वर्ग ने बड़ी ईद गाह पर नमाज अदा की। मौलाना मुफ्ती साबिर काजमी ने ईद की नमाज़ को संपन्न कराया। इस दौरान नमाज के लिए उठे हजारों हाथों ने देश में अमन शांति कायम रहे इसकी दुआ की। वही ईद की नमाज़ शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैद रहा। ईद की नमाज संपन्न होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






