झांसी। मुस्लिम समाज के पवित्र त्यौहार ग्यारहवीं शरीफ के महीने के चलते जगह जगह देगाें का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बिजौली स्थित दरगाह पर गौरवी देग का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार झांसी के बिजौली स्थित दरगाह हज़रत कमाल शाह चिश्ती पर बड़े पीर साहब की देग व भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय शामिल रहते हैं, वहीं दरगाह के खादिम अनीश शाह ने बताया कि यह आयोजन बीते 10वर्षों से अनवरत रूप से होता चला आ रहा है। जिसमे हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा हज़रत कमाल शाह की दरगाह पर चादर पोशी व मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी जाती हैं।यह सिलसिला झांसी में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस महीने लगातार चलता रहता है। जिसमें पीराने पीर बड़े पीर साहब की देग का आयोजन लंगर व फातिहा ख्वानी होती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






