
झांसी। एक माह पूर्व चिरगांव थाना क्षेत्र में बैंक से रुपए लेकर घर जा रहे मां बेटे से रूपयो से भरा बैग लूट कर भागने वाला लुटेरा देर रात पुलिस मुठभेड़ में पुलिस को गोली लगने से घायल हो गया। वहीं इस घटना के अन्य आरोपी एक किशोर समेत एक ओर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित नकदी और जेवर बरामद कर लिए है। एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस ने अभियान चलाते हुए रविवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर एरच के नगला डूडी निवासी कन्नासी उर्फ नैन तथा एक किशोर को रेलवे स्टेशन रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचा कारतूस 17 हजार तथा सात हजार की नकदी सहित आधार कार्ड, बैंक पास बुक बरामद की। जब पुलिस ने बैंक पद बुक की जांच पड़ताल की तो वह पांच मई को चिरगांव क्षेत्र में बैंक से रुपए लेकर घर जा रहे मां बेटे के हाथ से रूपयो से भरा बैग लूटकांड की घटना के पीड़ित के थे। इस पर पुलिस ने दोनो से गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने पांच मई की लूटकांड की घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह लोग लूट चोरी की बरदातो को अंजाम देते है, ओर बरामद हुआ पेन कार्ड, आधार कार्ड बैंक पासबुक पांच मई को जो लूट की घटना हुई थी उन्हीं मां बेटे का है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह लोग एरच के। दूधी निवासी सरकार सिंह के साथ यह घटनाएं करते थे। इसके बाद एसएसपी ने सरकार सिंह की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को निर्देशित किया। एसएसपी के निर्देशन पर सरकार सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसे तलाश में लगी स्वाट टीम ओर चिरगांव पुलिस का डबरा मोड पर देर रात बाइक से आ रहे सरकार सिंह से आमना सामना हो गया। पुलिस ने उसे रोकने के इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर बाइक से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की जिसमें सरकार सिंह के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की। पुलिस टीम ने सरकार सिंह के कब्जे से तमंचा कारतूस सहित बाइक,25 हजार रुपए बरामद कर लिए है। तीनो से बरामद की गई रकम 49 हजार रुपए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






