
झांसी। तहसील सदर सभागार झांसी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग की शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्ज़ा संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए ताकि भूमि संबंधित विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना ही शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण माना जाएगा।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है, उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण में रुचि लेते हुए शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक/ लेखपालों को भूमि संबंधित विवादों/कब्जा की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त लेखपालों को ताकीद करते हुए कहा कि नियम विरुद्ध रिपोर्ट लगाने पर सख्त कार्रवाही होगी, जो दायित्व दिए हैं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में आगामी तीज/त्योहारों के दृष्टिगत सतर्कता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जाए ताकि त्योहारों को दूषित होने से रोका जा सके।

संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर थान सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी ग्राम मानपुर बबीना द्वारा 11हजार केवी विद्युत पोल मानक अनुरूप साइड में लगाने के बाबत शिकायती पत्र देते हुए बताया कि क़रीब 20 वर्ष पहले विभाग द्वारा एल आकार वह सिंगल पुल पर लाइन डाल दी गई, जिससे लगातार चिंगारी होती है और विद्युत तार के साथ पोल भी टूट जाता है, जिससे कई जानवरों की मौत भी हो गई। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल टीम गठित कर शिकायत का परीक्षण कर नियमानुसार उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, सीएमओ डॉ0 सुधाकर पांडेय, एसडीएम परमानंद, डीडीओ सुनील कुमार, जिला कृषि अधिकारी के0के0 मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्रीमती स्नेहा तिवारी, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






