Home Uncategorized ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 32 हजार की ऑन लाइन ठगी करने...

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 32 हजार की ऑन लाइन ठगी करने वाले चिन्हित, फिर भी हाथ पर हाथ रखे बैठी पुलिस

336
0


झांसी। लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध से बचाव और उसके रोकथाम के लिए शासन स्तर से ओर पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे साइबर अपराध से बचाव के तरीके के साथ पुलिस को साइबर अपराधियों पर कैसे कार्यवाही की जाए इसकी जानकारी दी जा रही। इसके बावजूद भी जनपद में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे ही दो व्यक्तियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने उन दोनों युवकों के सीसीटीवी फुटेज ओर उनका पता निकाल कर पुलिस को सौंप दिए है। इसके बावजूद भी पुलिस इन पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है।
दतिया गेट बाहर निवासी जितेंद्र कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नंबर को उसकी दुकान पर दो युवक आए उन्होंने उसे 32 हजार रुपए ऑन लाइन पेमेंट की ओर नकदी लेकर चले गए। कुछ देर बाद उसके खाते में आया 32 हजार का पेमेंट गायब हो गया। इसकी शिकायत ओर दोनों युवकों के सीसीटीवी फुटेज पीड़ित ने कोतवाली पुलिस ओर साइबर थाना को सौंपे है। पीड़ित ने बताया कि उन्हें जालसाजों का पता भी ढूंढ निकाला ओर पुलिस को दिया। लेकिन पुलिस का कहना है कि तुम उन्हें पकड़ कर लाओ तब कार्यवाही करेंगे। अगर पीड़ित का यह आरोप सही है तो कैसे लगेगा साइबर अपराध पर लगाम ओर कैसे अपराध की होगी रोकथाम।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here