Home उत्तर प्रदेश एक हजार में बीस हजार की नोकरी का झांसा देकर ठगने वाले...

एक हजार में बीस हजार की नोकरी का झांसा देकर ठगने वाले पहुंचे सलाखों में, ललितपुर के बाद झांसी में कर रहे थे ठगी

26
0

झांसी। बुंदेलखंड की भोली भाली जनता को एक हजार रुपया लेकर बीस हजार रूपए की नौकरी का झांसा देकर सब्ज़ बाग दिखाकर लूटने वाले दो ठगों को नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के मंडी चौकी प्रभारी कोशलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हे गत दिवस सूचना मिली थी की बस स्टेंड स्थित मां कर्मा बाई लॉज में दो व्यक्ति ठहरे हुए है। जो खुद को एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी बता रहे ओर उनकी कंपनी का टाई अप एन एच से है। उन्होंने समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कराया था। इस विज्ञापन को देख कई बेरोजगार युवा युवती इंटब्यू देने आए। इस दौरान युवक युवतियों से इंटब्यु के दौरान एक एक हजार रुपया भी लिए गए। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुजरात निवासी रोहित और आगरा निवासी अनुज को गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल में दोनो कोई साक्ष्य नहीं दिखा सके। जांच के दौरान पता चला की इन दोनो लोगों ने ललितपुर में भी कुछ दिन पूर्व ऐसे ही युवाओं को ठगा और अब यह झांसी में भी यही कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 420,419 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here