
झांसी। सीपरी बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर ओर मां दुर्गा मन्दिर से देर रात अज्ञात चोर हजारों कीमत की झालर चोरी कर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुजारी ने मोबाइल फोन के माध्यम से चौकी प्रभारी को घटना की सूचना दी लेकिन देर शाम गुजर गया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करना भी सही नहीं समझा। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार स्थित कारगिल पार्क में राम मंदिर के साथ प्राचीन हनुमान मंदिर ओर मां दुर्गा का मंदिर बना हुआ है। दिवाली त्योहार के चलते मंदिर की सजावट करने के लिए कीमती झालर लगाई गई थी। देर रात अज्ञात चोर हनुमान मंदिर ओर मां दुर्गा जी के मन्दिर से कीमती झालर चोरी कर ले गया। यहां घटना मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर के पुजारी ने बताया आज सुबह इसकी सूचना संबंधित चौकी प्रभारी को फोन के माध्यम से दी। लेकिन सुबह से देर शाम गुजर गई पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने तक नहीं आई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






