
झांसी। अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन पर रात्रि में पुलिस गस्त की जाती है। ताकि कोई अपराधी किसी वारदात को अंजाम न दे सके। लेकिन सदर बाजार थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए की मुख्य चौराहे पर बनी दुकान में सेंध लगाकर हजारों का माल और नकदी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक सूरज प्रसाद स्कूल कैम्पस निवासी शाहरुख सिद्धकी ने सदर बाजार पुलिस को सूचना देते हुए बताया की सदर बाजार मुख्य चौराहा शिव चरण मूर्ति कार के बगल में उसकी भोपाल टी स्टॉल के नाम से दुकान है। देर रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में पीछे से सेंध लगाकर दुकान के अंदर रखे करीब पंद्रह हजार कीमत का सामान और चार से पांच हजार की नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






