
झांसी। घना कोहरा और कड़कड़ती सर्दी में भी चोर अपना हुनर दिखाने से बाज नहीं आ रहे। जहां एक और बढ़ती सर्दी के प्रकोप से लोग अपने अपने घरों में छिपे हुए है। वही चोर लगातार चोरियो की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। देर रात चोरों ने एक सूने मकान के ताले चटका कर जेवरात नकदी चोरी कर लिए। घटना की सूचना आज सुबह मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के पिछोर रोड पर द्वारिका पुरी कॉलोनी के सामने रहने वाले राम तिवारी की माता जी ग्वालियर गई हुई है। घर पर वह अकेले थे। गुरुवार की रात वह घर पर ताला लगाकर ड्यूटी चले गए। आज सुबह जब घर लोट कर आए तो देखा घर का ताला टूटा पड़ा था, घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे जेवरात नकदी गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की वही फोरेंसिंक टीम ने घटना स्थल का परीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। राम तिवारी के मुताबिक चोर घर में रखे करीब डेढ़ लाख की नकदी और दो लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






