झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए हाईवे पर स्थित दुकान के तीन ताले तोड़े और उसके अंदर रखी बेटरिया ओर सीसीटीवी कैमरे सहित डीवीआर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कस्बा बड़ागांव में रहने वाले नरेंद्र का बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित हाईवे रोड पर ट्रेक्टर का गैरेज है और वेट्री इनवर्टर का व्यापार है। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार की देर शाम दुकान में ताला लगाकर चला गया। आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान की शटर के ताले टूटे पड़े थे, दुकान के अंदर रखी करीब एक दर्जन बैटरिया ओर सीसीटीवी कैमरा तथा डीवीआर गायब था। इस घटना की सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे बड़ागांव थाना प्रभारी ने जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। नरेंद्र ने बताया कि उसका करीब एक लाख कीमत के आस पास का माल चोरी हो गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






