झांसी। महानगर में इन दिनों बाद रही चोरियो की घटनाओं से आम जन का जीना दूभर हो गया है। चोरों ने लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए की सूने घरों के अलावा अब मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। मेडिकल कोलेज के सामने स्थित पहाड़िया पर बने मंदिर की शटर काट कर चोर दानपेटी चोरी कर ले गए।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कोलेज स्थित पहाड़िया पर बने भगवान महावीर स्वामी के करुणा स्थली पर देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर का शटर काट कर उसके अंदर रखी दान पेटी चोरी कर ली। घटना की सूचना से जैन समुदाय में आक्रोश बना हुआ है। सूचना पर पुलिस ओर जैन समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है की अभी जांच पड़ताल के बाद ही मालूम पड़ेगा चोर मंदिर से और क्या क्या चोरी कर ले गए साथ ही दानपेटी में कितना रुपया था इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/गोलू महाराज






