
झांसी। थाना प्रेम नगर बिजौली पुलिस चौकी के अंतर्गत अंजनी नगर राजगढ़ निवासी महेश सचान पुत्र रामा सचान की लकड़ी की दुकान उनके घर के पास ही अंजलि नगर सचान ट्रेडर्स के नाम से है जहां से वह लकड़ी का व्यवसाय करते हैं रोज की तरह कल वह दुकान बंद कर कर घर चले गए थे आज सुबह जैसे ही उन्होंने दुकान खोली तो पाया दुकान में सामान बिखरा पड़ा है जिससे उन्हें आशंका हुई जब दुकान की उन्होंने तलाशी की तो पाया कि गुल्लक में रखे लगभग ₹8000 रुपए मंदिर में रखी चांदी की तीन मूर्तियां एवं चार कैमरे सहित डीवीआर दुकान से गायब है जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित पुलिस चौकी में इसकी लिखित सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






