झांसी। बैंक परिसर के अंदर रुपए जमा करने गई महिला के हजारों रुपए उठाकर शातिर चोर भाग गया। पीड़ित शोर मचाती हुई मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आईटीआई निवासी महिला जयंती सेन आज सुबह आपे से नंदन पुरा स्थित पीएनबी बैंक में रुपए जमा करने गई थी। जयंती ने बताया की वह बैंक के अंदर रुपए जमा करने के लिए चार हजार रुपए टेबिल पर रखकर फॉर्म भर रही थी। तभी उसके रूपये नीचे गिर गए उसे पास में खड़े युवक ने उठा लिए और भाग गया। महिला ने उसे पकड़ने के लिए काफी प्रयास किया और शोर मचाया लेकिन शातिर बदमाश भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






