Home उत्तर प्रदेश पर्यावरण को पहुंचा रहे थे नुकसान, पुलिस से पकड़ा दिया तो दबंगों...

पर्यावरण को पहुंचा रहे थे नुकसान, पुलिस से पकड़ा दिया तो दबंगों ने कर दिया हमला, फायरिंग कर फैलाई दहशत

26
0

झांसी। वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ दबंगई के बल पर काट रहे दबंगों की शिकायत पुलिस से करना एक युवक को महंगा पड़ गया। दबंगों ने देर शाम उसे घेरकर गाड़ी पर जमकर पथराव करते हुए मारपीट कर सोने की चैन लूट ली।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। वही पीड़ित का आरोप है की दबंगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलाई है।जानकारी के मुताबिक मिनर्वा चौराहा के पास रहने वाले सुमित भार्गव प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डदिया पुरा में जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे है। आज दोपहर उनकी जमीन के पास ही कुछ दबंग लोग वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ काट कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसकी सूचना सुमित ने पुलिस को देकर लकड़ियों से भरी कई गाड़ियों सहित तीन लोगों को पकड़वा दिया। इससे नाराज दबंगों ने देर शाम सुमित भार्गव को घेर लिया और लाठी डंडा से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर गाड़ी पर जमकर पथराव किया और चार पहिया गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोप लगाया गया है की दबंगों ने सुमित के गले से सोने की चैन लूट ली और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here