झांसी। नगर निगम में कार्यकारिणी का लॉटरी सिस्टम के माध्यम से कार्य करने की 6 सदस्य कार्यकारिणी से बाहर हुए जिसमें इस प्रक्रिया में विधिवत रूप से प्रक्रिया को संचालित करने के लिए नगर आयुक्त महापौर एवं सदन प्रभारी सहित कार्यकारिणी सदस्य व अन्य सभासद गण मौजूद रहे नगर निगम में कार्यकारिणी का गठन होने के बाद 1 साल का कार्यकाल होता है और 1 साल पूरा होने पर पुनं कार्यकारिणी गठित की जाती है जिसमें 19 जून को दोपहर 12:30 बजे के करीब कार्यकारिणी गठन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें लॉटरी सिस्टम के माध्यम से छह कार्यकारिणी सदस्य बाहर हुए जिसमें पूर्व में रही कार्यकारिणी में उपसभापति सुशील दुबे रामा कुशवाहा, प्रियंका साहू, महेश गौतम, आशीष चौक से, नरेंद्र नामदेव, विकास खत्री, कामेश, प्रदीप खटीक, अमित राय, आशीष रैकवार, मयंक श्रीवास्तव, रहे अब कार्यकारिणी के गठन के लिए 6 सदस्य कार्यकारिणी से बाहर हुए जिसमें रामा कुशवाहा, सुशील दुबे, मयंक श्रीवास्तव, महेश गौतम, आशीष चौकसे, नरेंद्र नामदेव है अब पुनः 6 सदस्यों को कार्यकारिणी में आना है जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया की तिथि तय होगी और चुनाव के उपरांत 6 सदस्यों का आगमन कार्यकारिणी में होगा 12 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनाव के बाद संपूर्ण होगी 12 सदस्यों की कार्यकारिणी में भारतीय जनता पार्टी के 9 सदस्य एवं तीन सदस्य अन्य पार्टी के हैं लेकिन आप चार सदस्य भारतीय जनता पार्टी के हैं और दो सदस्य अन्य पार्टी के इस तरह बहुमत के तौर पर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारिणी मैं पूरा बहुमत है अब चुनाव के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के 5 सदस्य कार्यकारिणी में आ सकते हैं जिसमें एक सदस्य अन्य दल का होगा हालांकि बहुमत के तौर पर भाजपा के पास संपूर्ण कार्यकारिणी का बहुमत है लेकिन 12 सदस्यों की कार्यकारिणी में 6 सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया को लेकर आपसी सामंजस को लेकर विरोध प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है फिलहाल इस बार लॉटरी सिस्टम में भी विपक्षी दलों का भाग्य अच्छा निकला जिसमें मात्र एक सदस्य कार्यकारिणी से बाहर हुआ कार्यकारिणी का गठन होने के बाद आगामी उपसभापति की प्रक्रिया शुरू होगी जिसका चुनाव 12 सदस्य करेंगे जिसमें वोटिंग प्रक्रिया में अध्यक्ष कार्यकारिणी एवं सदन महापौर बिहारी लाल आर्य भी होंगे आज का लॉटरी सिस्टम कार्यक्रम कार्यकारिणी का संपूर्ण रूप से सफल रहा और विधिवत तरीके से आगामी चुनाव की प्रक्रिया को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई आज के कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, सदन प्रभारी राघवेंद्र सिंह निरंजन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






