Home आपकी न्यूज़ जिम और योगा सेंटर में होंगे सीसीटीवी, डीवीआर, पुरुष टेलर्स नहीं ले...

जिम और योगा सेंटर में होंगे सीसीटीवी, डीवीआर, पुरुष टेलर्स नहीं ले सकते महिलाओं के कपड़ों का नाप, जल्द होगा प्रस्ताव पास

20
0

झांसी। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक ठोस कदम उठाने की तैयारी कर ली है। टेलर्स, जिम, योगा सेंटर, कोचिंग सेंटर सहित कई बिंदुओं पर महिलाओं, युवतियों, बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर राज्य महिला आयोग की सदस्यों ने बीते दिनों गहन मंथन किया और कई बिंदुओं पर महिला, युवतियों, बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान को लेकर प्रस्ताव तैयार किया। सूत्र बताते है जल्द ही इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी और इसे पालन कराने के लिए दिशा निर्देश जिले भर के अफसरों को दिए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से संबंधित कपड़े, कोचिंग सेंटर, बुटीक सेंटर, जिम, योगा सेंटर आदि में महिला सुरक्षा कर्मी, सीसीटीवी, डीवीआर आदि होना अति आवश्यक होगा। सूत्रों के मुताबिक 28 अक्टूबर को राज्य महिला आयोग की सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा सम्मान को लेकर मंथन करते हुए प्रस्ताव बनाया। जिसमें प्रथम बिंदु यह है कि अब टेलर्स की दुकान पर महिला टेलर्स की नियुक्ति होगी। अब महिलाओं, युवतियों के कपड़ों की नाप करने के पुरुष टेलर्स नहीं बल्कि महिला टेलर्स कपड़ों का नाप लेंगी। साथ ही टेलर्स की दुकान, बुटीक सेंटर आदि पर सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर अनिवार्य है। साथ ही महिलाओं के लिए बिकने वाले कपड़ों की दुकानों पर महिला स्टाफ का होना अनिवार्य है, कोचिंग सेंटर में महिला टीचर्स, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर होना अति आवश्यक है। इसके अलावा जिम में महिला जिम ट्रेनर, महिला सुरक्षा कर्मी, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर होना आवश्यक है और लगातार निगरानी कैमरे से होगी। खबर का बॉक्स जल्द ही प्रस्ताव पास होगा और इस पर अमल कराया जाएगाझांसी। राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु कई बिंदुओं पर प्रस्ताव पिछले हफ्ते दिवाली के पूर्व बैठक में तैयार कर लिया गया है। इस प्रस्ताव पर जल्द ही मोहर लग जाएगी और इसका प्रदेश भर में पालन कराया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here