Home उत्तर प्रदेश झांसी व बाँदा के बीच होगी खिताबी जंग

झांसी व बाँदा के बीच होगी खिताबी जंग

23
0

झांसी।आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को बुंदेलखंड T20 टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल झांसी व जालौन के बीच खेला गया, जिसमें झांसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जालौन के सामने 117 रनों का लक्ष्य दिया। झांसी की ओर से प्रभात यादव ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। जालौन की ओर से जय पटेल व कल्याण सिंह ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जालौन की टीम केवल 56 रन ही बना सकी, जालौन का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। जबकि झांसी की ओर से केतन कुशवाहा व गुलाब सिंह ने 3-3 विकेट व अजय देवलिया ने 2 विकेट लिए और झांसी ने यह मैच 60 रन से जीत कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के इस शानदार मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गुलाब सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल बांदा व हमीरपुर के बीच खेला गया। हमीरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया। हमीरपुर की ओर से सुनील कुमार ने 33 व भुवनेश्वर ने 20 रनों का योगदान दिया। बांदा की ओर से उम्दा गेंदबाजी करते हुए दिनेश अनुरागी ने 4 विकेट व रोहित कटियार और आशीष ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में बांदा ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। बांदा की ओर से विदित त्रिपाठी ने 35 व अनवरुल ने 27 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए हमीरपुर के प्रशांत यादव ने 3 व कुलदीप ने 2 विकेट लिए। मैच में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिनेश अनुरागी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।इस जीत के साथ ही बांदा ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।बुंदेलखंड T20 टीचर्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच झांसी व बांदा के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर मनोज यादव, डॉ देवेंद्र यादव, नारायण राजपूत, राकेश साहू, महेंद्र सिंह, गिरीश श्रीवास्तव, रवि टंकोरी , राममिलन, रितुल त्रिपाठी, कुलदीप, कैलाश, अनिल, कृष्णकांत, शिवम खरे, शिवप्रभात, राजीव पाल, राजेश नागर, मनोज बॉडी, अजय प्रजापति आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here