झांसी। हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में हर वर्ष होने वाला महागंग अभिषेक का 8 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है। इस महा गंगा अभिषेक कार्यक्रम में भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ेगा।कार्यक्रम संयोजक संतोष शक्या ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले कई वर्षो से हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में श्रावण मास के महीने मढिया मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर महादेव का गंगा अभिषेक किया जाता रहा है। इसी परंपरा को आगे जारी रखने के लिए 8 अगस्त को सुबह दस बजे नगर निगम परिसर से सैंकड़ों महिलाए अपने सर पर कलश रख कर और सेंकड़ों की संख्या में पुरुष युवा हाथों में भगवा लेकर इलाईट चौराहा होते हुए गोविंद चौराहा से मढिया महादेव मंदिर पहुंच कर महादेव का गंगाजल से अभिषेक करेंगे। इस महागांगा अभिषेक कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा भी शामिल रहेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






