झाँसी। नगर की प्राचीन धरोहरों को प्रचार प्रसार से खराब करने वाले लोगों सावधान हो जाएं। क्योंकि अब नगर निगम ने प्रचार प्रसार सामग्री चिपकाने वालों के खिलाफ कार्यवाही का मूड बना लिया है।नगर आयुक्त ने निर्देश जारी करते हुए बताया की स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत नगर निगम सीमान्तर्गत विभिन्न प्राचीन द्धारों का जीर्णाेद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया। इन द्धारों पर नगर के विभिन्न नागरिकों/संस्थानों द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री यथा- पोस्टर, बैनर, पम्पलेट आदि चिपकाये जाने के कारण दीवारें खराब की जा रही है।इस सम्बन्ध में नगर निगम झाँसी द्वारा सूचित किया जाता है कि भविष्य में इन प्राचीन द्धारों पर पोस्टर, बैनर, पम्पलेट आदि प्रचार सामग्री चिपकाने वाले नागरिकों/संस्थानों पर जुर्माना लगाते हुए सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकद्मा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





