Home उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन पार्टी का विशाल धरना प्रदर्शन होगा...

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन पार्टी का विशाल धरना प्रदर्शन होगा 16 जुलाई को

26
0

झांसी। ऑल इंडिया मजलिस इतहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवाहन पर 16 जुलाई को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन होने जा रहा है इसी कड़ी में झांसी में भी यह धरना प्रदर्शन 16 जुलाई को होगा इस संबंध में आज बुंदेलखंड कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे हाजी सैयद सादिक अली ने कहा कि 16 जुलाई को विशाल धरना प्रदर्शन झांसी में होगा जिसमें दलितों पिछड़ों और मुसलमान के साथ हो रही मोब लिंचिंग के खिलाफ एम आई एम खुलकर विरोध करेगी इस विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी तहसीलों से पार्टी के सभी पदाधिकारी युवा मोर्चे के सभी जिले के पदाधिकारी और बुंदेलखंड के समस्त पदाधिकारी झांसी जिला मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे मीटिंग में धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप गई इस अवसर पर बुंदेलखंड प्रमुख महासचिव शेख अली मोहम्मद कुरैशी जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान युवा जिला अध्यक्ष जावेद मसूदी आरिफ खान सादिक बरकती फुरकान खान जाहिद भाई दीपू शारिक् भाई नदीम रजा सैयद अतहर अली भाई शरीफ भाई अबरार भाई नबीउद्दीन कलाम कुरैशी अमजद जाफरी वसीम खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here