
झांसी। डॉ दयासागर दुबे कम्पाउण्ड मानिक चौक में विराजित होने वाली मां माहेश्वरी देवी के दरबार का यह 48वा है। आयोजक मां माहेश्वरी देवी कमेटी की एक बैठक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन गेडा ने बैठक में आयोजन के 48वें वर्ष के अवसर पर नवरात्र प्रतिपदा से दशहरा तक प्रतिदिन भव्य कार्यक्रमों को करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस वर्ष कठपुतली, विशेष बैंड वादन, माता की आकर्षक चौकी, बुंदेलखंडी परंपरा के चिर परिचित कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया गया। प्रबंधक अजीत अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष लगातार तीसरी बार माई का विसर्जन प्रांगण में स्थित जल कुंड में विशेष कार्यक्रमों के साथ एवं सिंदूर खेला के आयोजन उपरांत किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय पटवारी, डॉ मनमोहन मनु, सुजीत अग्रवाल, रामबाबू शर्मा, देवेश मिश्रा, संतोष शर्मा, रिंकू समेत भक्त मण्डल उपस्थित रहा। संचालन भाजपा नेता सुजीत अग्रवाल व कुलदीप सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्रथम अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



