झांसी। भीषण गर्मी शुरू हो रही है, इसके साथ ही नवरात्रि, ईद आदि आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जल निगम, जल संस्थान, नगर निगम, विधुत विभाग आदि को शांति समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे। कि त्योहारों पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इसके बावजूद नवरात्रि और ईद के ऐसे पर्व पर शहर क्षेत्र के तलैया सहित कई इलाकों ओर सिपरी बाजार के कई इलाकों में नलों में पानी नहीं आया। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देशों को लेकर काफी मायूसी देखी गई। लोगों ने कई बार संबंधित विभाग से संपर्क किया लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि कार्य प्रगति पर सप्लाई शुरू हो जाएगी। आधा दिन गुजरने के बाद भी लोग पानी के लिए तरसते दिखाई पड़े।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






