
झांसी। शहर क्षेत्र में भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर कई क्षेत्रों में हा हा कार मचा हुआ है। आज पानी को लेकर परेशान कई क्षेत्रों की महिलाएं खाली वर्तन लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंची। वही सूचना पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ जीएम का घेराव किया। सिर्फ पानी दो पानी के नारे लगाते हुए मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।शुक्रवार की पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों सहित सैंकड़ों महिलाओं के साथ खाली वर्तन लेकर फिल्टर स्थित जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे। जहां सभी ने घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही पूर्व मंत्री ने जल संस्थान के महाप्रबंधक का घेराव करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों के घरों में नलों में पानी नहीं आ रहा है। टैंकरों से क्षेत्र में ठीक ढंग से जलापूर्ति नही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान और जल निगम के सभी अधिकारियों को यहां बुलाया जाए और पानी की समस्या का आज समाधान किया जाए। उन्होंने कहा जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह यहां से नही जायेंगे। इस दौरान पूर्व पार्षद शफीक मकरानी, एडवोकेट विवेक वाजपेई, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, मनीराम कुशवाह, अमीर चंद्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






