झांसी। माह ए रमजान के आखिरी जुमा पर नमाज को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। साथ ही ड्रोन से निगरानी भी रखी। यह सुरक्षा व्यवस्था ईद तक मुस्तैद रहेगी। शुक्रवार को एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में माह ए रमजान के आखिरी पर पढ़ी जाने वाक्य अलविदा जुमा की नमाज सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। वही अतिसंवेदनशील इलाकों में पीएसी बल भी तैनात रहा। इस दौरान सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलविदा जुमा की नमाज पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद रही। इसको लेकर अतिसंवेदनशील इलाकों में पीएसी बल ओर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण किया गया साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई। उन्होंने बताया आगामी ईद त्यौहार तक यह सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





