झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा गांव का है जहां पर कोटखेरा गांव के नदी पार मोहल्ले में आज सुबह शौच के लिए गए बच्चों को नदी किनारे दिखाई दिया। जिसकी लंबाई करीब चार फिट थी। मगरमच्छ के मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर रेस्क्यू कर उसे वेतवा नदी में छोड़ दिया। जानकारी देते हुए इस मोहल्ले के प्रदीप अहिरवार ने बताया गया कि उसका लड़का आज सुबह सत्यम शौच करने के लिए नदी किनारे गया तो उसे एक मगरमच्छ दिखाई दिया जो उसकी ओर झपटा जिसे देख बढ़ गया और घर वालों को बताया बड़ी संख्या में मोहल्ले वाले नदी किनारे पहुंचे और एक किनारे बैठे हुए मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लिया जिसकी सूचना उन्होंने 112 को दी साथ ही वन विभाग की टीम को भी बुलावा लिया वन विभाग की टीम के कर्मचारी प्रदुम भदोरिया, वन कर्मचारी ज्ञान सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को ले जाकर बेतवा नदी में छोड़ा। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पास में निकली राजघाट नहर से यह मगरमच्छ का बच्चा आ सकता है। वही मगरमच्छ के बच्चे निकालने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और मगरमच्छ होने की भी चर्चाएं हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






