

झांसी। लक्ष्मी गेट अन्दर खोली जा रही देशी शराब की दुकान का पिछले एक सप्ताह से क्षेत्रीय पार्षद सहित मोहल्लेवासी विरोध कर रहे है। इस संबंध गत रोज जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था। इसके बावजूद आज दुकान जैसे ही खोलने की तैयारी हुई क्षेत्रीय पार्षद समेत दर्जनों लोग वहां हंगामा करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस बल वहां मुस्तैद हो गया। दुकान खोलने बंद करने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गई। इस दौरान गरमा गरमा गर्मी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट अन्दर पार्षद आशीष रायकवार ओर अरविंद खटीक सहित दर्जनों लोग आज देशी शराब की दुकान खोलने का विरोध सुबह से कर रहे है। उनकी मांग है कि इस शराब की दुकान को लक्ष्मी गेट बाहर ले जाया जाए। क्योंकि इस शराब की दुकान से उनके यहां का वातारण दूषित हो रहा है, युवा पीढ़ी ओर घर परिवार बरवाद हो रहे है। इस मांग को लेकर उन्होंने गत रोज जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। आज सुबह जैसे ही दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचे तो पार्षद ओर क्षेत्र के लोग वहां पहुंच गए। काफी हंगामा के बाद भी देर शाम तक दुकान नहीं खुल सकी। वही पुलिस पार्षद को क्षेत्रवासियों को समझाने का प्रयास कर रही है। देर शाम तक माहौल गरमा गर्मी का बना रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






